star Archives:
छत्तीसगढ़ी फिल्मो में कई प्रकार की अलग अलग भूमिका निभँर में भी डॉ. सहाय ने कई प्प्रकार की भूमिका निभाकर छॉलीवूड को एक ऐसे कलाकार दिए है जिनर हम अलराउंडर कह सकते है। यही कारण है की उन्हें सेकड़ो अवार्ड मिले है और हम उन्हें अवार्डो का बादशाह कहते है, उन्हें मुंबई ग्लोबल अचीवर अवार्ड से नवाज़ा गया, जो बहुत ही गौरव की बात है। कभी विलन, कभी जादूगर, कभी भिखारी, कभी इंस्पेक्टर, कभी तांत्रिक कभी अफसर ऐसे तमाम भूमिका है जिसमे डॉ सहाय नज़र आते है। पाँच भाषाओँ में अभिनय करना भी उनका एक रिकॉर्ड है।
जितने अच्छे वे मधुमेह व हृदयरोग विशेषज्ञ है उतने ही बेहतर कलाकार भी है। डॉ. सहाय को कला विरासत में मिली है। माँ से कला मिली और पिता से शिक्षा। छॉलीवूड में डॉ सहाय एक ऐसे नायक, खलनायक, लेखक, निर्देशक है जिन्होंने फिल्म उद्योग पर हर भूमिका में एकछत्र राज कर रहे है और अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। उनकी अभिनीत भूमिकाओं की यह विशेषता रही है की उन्होंने जितनी भी फिल्मों में अभिनय किआ उनमें हर पात्र को एक अलग अंदाज़ में दर्शकों के सामने पेश किया। परिवर्तन धारावाहिक में स्थानीय कलाकारों को लेना वो अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानते है। समय की कदर नई करने वालो से डॉ सहाय काफी निराश होते है।
उनकी कुछ फिल्मे है –