एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म सोचत सोचत प्यार होगे का प्रोमो रविवार, 21 जून 2020 को स्मार्ट सिनेमा यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ। फिल्म का प्रोमो आपको जरूर पसंद आएगा और आप इंतजार करेंगे फिल्म के रिलीज होने का। लेकिन फिलहाल लॉकडाउन और थियेटरों के बंद होने के चलते इस रिलीज होने में देरी हो सकती है।
आपको बता दें कि फिल्म सोचत सोचत प्यार होगे के निर्देशक एजाज वारसी, निर्माता जसबीर कोमल हैं। वहीं फिल्म में अभिनेता आजम खान और अभिनेत्री पूनम शर्मा दिखाई देंगी। इसके साथ ही छॉलीवुड के जाने-माने चरित्र अभिनेता पुष्पेंद्र सिंह भी इस फिल्म में दिखाई देंगे। फिल्म का प्रोमो देखकर यह तो तय हो गया है कि फिल्म में आपको रोमांस, कॉमेडी और एक्शन का तकड़ा देखने को मिलेगा। तो तैयार रहिए सोचत सोचत प्यार होगे के रिलीज के लिए…तब तक देखते रहिए स्मार्ट सिनेमा यू-ट्यूब चैनल पर इसका प्रोमो..
सोचत सोचत प्यार होगे
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…