CGFilm – 31 जनवरी, 2020 को रिलीज हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ कई मायनों में बेहद खास है। फिल्म छत्तीसगढ़ की अस्मिता और बोली-भाषा की रक्षा के लिए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले छत्तीसगढिय़ों की कहानी है। इस फिल्म की शुरूआत कॉमेडी से ही होती है। इसमें हीरोपुक का किरदार निभा रहे हेमलाल कौशल ने अपनी अदाकारी के वो जलवे बिखरे हैं, कि जब भी दर्शक उनको देखते उनकी अदाकारी से लोटपोट हो जाते। और नाम भी गजब है इस फिल्म में उनका हीरोपुक। हीरोपुक की पंडितजी के साथ फिल्म में दो से तीन सीन फिल्माए गए हैं और जब भी ये फिल्म में दिखाई दिए, दर्शकों की हंसी रूकने का नाम नहीं ले रही थी। हेमलाल कौशल वैसे अपने अदाकारी से हमेशा छत्तीसगढ़ के दर्शकों को हंसाते आ रहे हैं और इस फिल्म में तो उन्होंने कमाल ही कर दिया है। खासकर, उनका फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ में नहाने वाला सीन, जिसने राज साहू उनके साथ मजाक करते हैं, वो बहुत ही बढिय़ा है। ये सीन फिल्म को यादगार जरूर बनाएगी।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…