दमदार है ‘जोहार छत्तीसगढ़’
CGFilm – 31 जनवरी, 2020 को प्रदर्शित होने जा रही छत्तीसगढ़ी फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ को लेकर दर्शकों की राय काफी अच्छी है। ये राय फिल्म के टाईटल सांग और ट्रैलर देखकर ही है, तो फिल्म देखकर आप भी यही कहेंगे- वाकई दमदार है जोहार छत्तीसगढ़।
फिल्म की कहानी बाहरी लोगों के छत्तीसगढ़ में आने और यहां शासन करने की है। वैसे आपको बता दें कि इस तरह की कहानी पर फिल्म बनी शायद ये पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म है। लिहाजा, इसे लेकर अभी से ही लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं।
दूसरा, फिल्म के प्रमोशन को लेकर निर्माता और अभिनेता राज साहू पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। वे कई कार्यक्रमों में शिरकत कर अपनी फिल्म का प्रमोशन करते देखे जा रहे हैं। उनके साथ फिल्म के कई कलाकार भी शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा मड़ई-मेले में भी वे अपनी फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ को लेकर लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील कर रहे हैं।
जोहार छत्तीसगढ़ फिल्म में संगीत सूरज महानंद का है। गायक अनुराग शर्मा, गीतकार देवेंद्र जांगड़े और कोरियोग्राफी निशांत उपाध्याय के हैं। फिल्म के कलाकारों की बात करें तो फिल्म में राज साहू अपने कैरियर की शुरूआत करने जा रहे हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों में देवेन्द्र जांगड़े, अभिनेत्री शिखा चिताम्बरे, अनिल शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, विक्रम राज, क्रांति दीक्षित, निशांत उपाध्याय, उपासना वैष्णव, हेमलाल कौशल, पुष्पांजलि शर्मा, ललित उपाध्याय, दीवाना पटेल भी नजर आएंगे।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…