Tain Aabe Gori O
Tain Aabe Gori O


CGFilm.in | जोया सीरीज द्वारा प्रोड्यूस किया गया नया कर्मा गीत तैं आबे गोरी ओ यू ट्यूब पर आ चुका है तथा इसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इस गीत को बबलू मानिकपुरी एवं चंपा निषाद जी ने गाया है एवं इसे राजेश देवांगन जी ने लिखा है तथा इसमें संगीत हेम जी ने दिया है।

इसे छत्तीसगढ़ के बागबाहरा एवं भंवरपुर क्षेत्र के बहुत ही सुंदर अंचलों में फिल्माया गया है जिसमें की स्वयं बबलू मानिकपुरी जी ने लीड रोल किया है एवं उनका साथ दिया है हिना दास जी ने जो कि इस एलबम के जरिये छत्तीसगढ़ी संगीत जगत में पहला कदम रखने जा रही है। आपको बता दें कि हिना दास जी रायगढ़ से हैं एवं महज 5 वर्ष की उम्र से ओडि़सी नृत्य कर रही हैं एवं उन्होंने कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। इस वीडियो का स्क्रीनप्ले एवं कोरियोग्राफी स्वयं हिना ने ही किया है तथा उनका भरपूर साथ दिया है युवराज डान्स ग्रुप ने, इस गीत के फिल्माकंन की चर्चा खूब हो रही है इस वीडियो को फिल्माया है भूपेश पटेल चित्रसेन निषाद एवं तोष साहू की तिकड़ी ने वहीं इस गीत का निर्देशन हमन छतीसगडिय़ा बाबू जी,मोर तीर मा तैं आना गोरी रे,का जादू डारिस तोर नैना,मोर साथ,सना नना,बरस गे जैसे हिट गानों के गायक,कम्पोजऱ,लेखक राजन कर जी ने किया है जिन्होंने इस वीडियो के माध्यम से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है। इस गीत के बारे में जब सभी कलाकारों से पूछा गया तब उन्होंने जोया सीरीज को धन्यवाद दिया एवं भविष्य में फिर से जोया सीरीज के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर की।