Director Ajaz warsi
Director Ajaz warsi

CGFilm – छालीवुड के सफलतम निर्देशकों में सबसे अग्रणी एजाज़ वारसी ने छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री को नए कलाकार तो दिये साथ ही उन्होंने हमेशा छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के लिए नया करने का प्रयास किया है. गद्दार की कहानी थ्रिलर है. दर्शकों का कहना माने तो एजाज़ वारसी के फिल्मों में उन्हें नयापन देखने को मिलता है. सोचत सोचत प्यार होगे

अभी कुछ ही दिनों पहले उन्होंने गद्दार फिल्म का शूटिंग पूरा किया है. इसके बाद अब वे तुरंत 4 नवम्बर से अपने नए प्रोजेक्ट में काम करने वाले हैं. गद्दार के उलझे कहानियों के बाद अब एजाज़ वारसी प्यार – मोहब्बत पर आधारित फिल्म सोचत सोचत प्यार होगे का निर्देशन करेंगे. एजाज वारसी ने cgfilm.in को बताया की इस फिल्म का शूटिंग राज्योत्सव के बाद 4 नवम्बर से राजनांदगांव में किया जायेगा. इस फिल्म का निर्माण एन के फिल्म प्रेजेंट्स के बैनर तले होगा. इसके निर्माता जसबीर कोमल होंगे.

Director – Ajaz Warsi
Producer – Jasbir Komal सोचत सोचत प्यार होगे

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…