CGFilm – विवेक शर्मा द्वारा गाया यूट्यूब पर मोला बेटा कही के बुला ले माता जस गीत अत्यंत लोकप्रिय हुआ। जो यूट्यूब में 4 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा और पसंद किया। अभिषेक म्यूजिक वर्ल्ड स्टूडियो के मार्गदर्शक श्री ए. पाठक जी ने बताया कि यह माता जसगीत जब रिलीज किया गया था। जब से लेकर आज तक इतना लोकप्रिय हुआ की लोग इस गीत को खुद से फिल्मांकन कर यूट्यूब पर रिलीज कर रहे हैं, और आज छत्तीसगढ़ के गांव-गांव, शहर-शहर में इस गीत को ज्यादा से ज्यादा लोग सुन रहे हैं।
इस गीत के लिए अभिषेक म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा गायक पंडित विवेक शर्मा एवं गीत के ताल संयोजक नीलेश शर्मा एवं लेखक दास मनोहर का गरिमा में सम्मान किया गया।
सम्मान कार्यक्रम में स्टूडियो के मार्गदर्शक श्री ए. पाठक जी एवं फिल्म डायरेक्टर सलीम खान एवं गीत के मास्टर टीम दीप्ति रंजन साहू नारायण यादव बादल राजपूत एवं समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे।