बीए फस्र्ट, सेकेंड ईयर, आई लव यू-2 से धूम मचाने वाली मन कुरैशी और मुस्कान साहू की जोड़ी एक फिर मचाएगी धमाल मचाने को तैयार है। जी हां, इनकी नई फिल्म साथी रे आने वाली है। फिलहाल इसकी रिलीजिंग डेट को लेकर कोई तारीख तो सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया में इसका पोस्टर वायरल जरूर हो रही है। फिल्म के निर्माता रेणु वर्मा और निर्देशक और लेखक अनुपम भार्गव हैं।
चल हट कोनो देख लेही…की शूटिंग में बिजी सतीश जैन
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने-माने निर्देशक और निर्माता सतीश जैन इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी चल हट कोनो देख लेही…की शूटिंग में व्यस्त हैं। सतीश जैन ने छॉलीवुड को मोर छईयां भुईयां, हंस झन पगली…जैसे कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। और अब उनकी आने वाली फिल्म चल हट कोनो देख लेही…का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म बहुत ही जल्द दर्शकों के समक्ष होगी। चल हट कोनो देख लेही…की शूटिंग के फोटोग्राफ्स सतीश जैन जी समय-समय पर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।
List of Muskan Films-
- BA First Year
- Rang Rangeele
- Benam Badshah
- Mor Jodidar 2
- I love You 2
- I Love You
- Golmal
- Maya Dede Mayaru
- Turi No.1
- Tor maya ma jadu he
- Parshuram