CGFilm.in | छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने चरित्र अभिनेता एवं डायरेक्टर एजाज वारसी (55 वर्ष) का मंगलवार शाम निधन हो गया। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना से पीडि़त थे। कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में उन्होंने चरित्र अभिनेता और खलनायक का रोल प्ले किया था। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म ‘पहुना’ से डायरेक्टर के रूप में अपनी नई पारी शुरू की थी। उन्होंने ‘किरिया’, ‘माटी मोर मितान’, ‘बेर्रा’, ‘त्रिवेणी’ एवं ‘दहाड़’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया था। हाल ही में 12 फरवरी को उनके निर्देशन में बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘कहर द हैवक’ रिलीज हुई थी।