CGFilm.in छॉलीवुड के जाने-माने एक्टर, सुपरस्टार प्रकाश अवस्थी इस दीवाली पर अपने चहेते दर्शकों के लिए लेकर आने वाले हैं मया-3। इससे पहले आपने प्रकाश अवस्थी की मया और मया-2 देखी है। जिसमें उसके रोल की हर किसी ने तारीफ की है। वैसे आपको बता दें कि मया-3, पांच निर्माताओं और दो सह-निर्माताओं द्वारा बनाई गई निर्देशक रेनू सिंह की फिल्म है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म इस दिवाली पर्दे पर आ जाएगी। इस फिल्म का दूसरा पोस्टर हाल ही में वायरल हुआ है। प्रकाश अवस्थी की पिछले महीने ही, मया होगे रे भी प्रदर्शित हुई थी, जिसमें उनके काम को सराहा गया था। मया 3 उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म है जिसे वे इस दिवाली लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में प्रकाश अवस्थी के अलावा लिप्सा मिश्रा, जागृति सिन्हा, नितिन ग्वाला, संजय महानंद, अंजलि चौहान और क्रांति दीक्षित भी नजर आएंगे। इसकी ज्यादातर शूटिंग डोंगरगढ़ में हुई है, कुछ दृश्यों को रायपुर में भी फिल्माया गया है। मया 3 के संगीतकार सुनील सोनी है,फिल्म के निर्माता लक्ष्मी प्रकाश जायसवाल, प्रकाश अवस्थी, मौसमी ग्वाला, मनीष ग्वाला, तरुण सोनी और रेनू सिंह हैं तो सह निर्माता शकील साजिद और कौशल शर्मा हैं।