Sanjay mahanand
Sanjay mahanand

छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी फिल्मों में अपनी कॉमेडी का लोहा मनवाने वाले प्रसिद्ध कॉमेडियन संजय महानंद इन दिनों कहां हैं, जानना चाहेंगे। तो चलिए हम आपको बताते हैं ये कॉमेडी किंग इन दिनों में लंदन दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि वे लंदन में ही लगातार 2 महीने तक शूटिंग करेंगे। इस दौरान वे 4 फिल्मों की बैक टू बैक शूटिंग करेंगे। तो संजय महानंदजी को CGFilm.in की ओर से ढेरों शुभकामनाएं…

आपको बता दें कि संजय महानंद ने दर्जनों छत्तीसगढ़ी फिल्मों में कॉमेडियन का रोल निभाया है। और उनकी अदाकारी का हर कोई दीवाना है। संजय महानंद ने अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत 1997 से शुरू की थी। शुरूआत में उन्होंने स्टेज शो किया, फिर एलबम और उसके बाद शुरू हुआ फिल्मों का सफर। संजयमहानंद के खाते में 250 से ज्यादा छत्तीसगढ़ और भोजपुरी एलबम शामिल हैं। वहीं उन्होंने दर्जनों भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम किया है और उनका ये सफर अनवरत जारी है।