CGFilm – गामा म्यूजिक नवनिर्मित यूट्यूब म्यूजिक चैनल द्वारा जल्द ही एक छत्तीसगढ़ी गीत पेश किया जा रहा है। जिसके निर्माता दया फिल्म्स है, बतौर कलाकार प्रकाश मानिकपुरी एवं देबोश्री मुखर्जी (रायगढ़ राजा फेम) हैं। गाने के बोल आदित्य द्वारा दिया गया हैं साथ ही साथ इस गाने के म्यूजिक कंपोजर भी आदित्य महंत ही है। इस गाने का टाइटल तोर सूरतिया रखा गया है। आदित्य महंत एवम मोनिका वर्मा द्वारा इस गाने को मधुर स्वर में सजाया गया है। तोर सूरतिया गाने के एसोसिएट पार्टनर दीशार्थ फिल्म प्रोडक्शन हैं। इस गाने को 3 मार्च को सुबह 7 बजे गामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा रहा है।