CGFilm.in | छत्तीसगढ़ी फिल्म डायरेक्टर धर्मेंद्र चौबे जी के सुपुत्र अंशु चौबे के द्वारा एक्टिंग और निर्देशित शॉर्ट फिल्म Schizophrenia एन माही फिल्मस् यू-ट्यूब चैनल पर 13 जुलाई को प्रदर्शित होगी। यह फिल्म लीक से हटकर है। इसके कॉन्सेप्ट कुछ अलग ही हैं। तो जरूर देखिए ये फिल्म…
आपको बता दें कि एन माही यू-ट्यूब चैनल अपने दर्शकों के लिए लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्में लेकर आ रहा है। एक जून को सुबह 7 बजे छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकार प्रकाश अवस्थी और शिखा चिताम्बरे की सुपरहिट फिल्म राजू दिलवाला एन माही यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। आपको बता दें कि राजू दिलवाला में सुपर स्टार प्रकाश अवस्थी के अलावा नैनी तिवारी और शिखा चितामबरे सहित कई नामी कलाकार हैं। प्रकाश अवस्थी ने छत्तीसगढ़ी के अलावा बंगला फिल्म, भोजपुरी और हिन्दी फिल्म अग्निशिक्षा में कार्य किया है। उन्होंने मया, टूरा रिक्शा वाला, टूरा अनाड़ी तभो खिलाड़ी, दू लफाडू जैसी सुपर हिट फिल्में दी हैं। राजू दिलवाला के बाद 11 जून को छत्तीसगढ़ी फिल्म मितवा भी एन माही फिल्मस् यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था। इसके निर्देशक राजेश अवस्थी है और इस फिल्म के निर्माता है अजय जससिंघनी और अभिनय की बात करे तो राजेश अवस्थी, मुकेश वाधवानी, सिमा सिंह और बरखा ने किया है।
इसके साथ ही अनुपम भार्गव की कॉमेडी फिल्म 3 ठन भोकवा रिटन्र्स का ट्रेलर ट्रेलर आप एन माही फिल्मस् यू-ट्यूब पर देख सकते हैं। साथ ही आपको बता दें कि 3 ठन भोकवा रिटन्र्स पूरी फिल्म देखने के लिए आपको कुछ इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि ये फिल्म 21 जुलाई को एन माही फिल्मस् यू-ट्यूब पर ही रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माता मोहित साहू, डायरेक्टर अनुपम भार्गव और फिल्म प्रमोटर रवि नागदेव, जय साहू हैं।