CGfilm.in शिवनरेश केशरवानी की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी फिल्म दुल्हिन उही जउन पिया मन भाय का गाना रखिया बरी 21 जून की सुबह 7.00 बजे एसआरके म्युजिक पर रिलीज होगा।
इससे पहले शिवनरेश केशरवानी की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी फिल्म दुल्हिन उही जउन पिया मन भाय का टीजर 16 जून को सुबह 7.00 बजे रिलीज हुआ। फिल्म के निर्माता पवन तातेड़, रौशन सिंह, दीपक सिंह क्षत्रिय और निर्देशक शिवनरेश केशरवानी हैं।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्म दुल्हन वही जो पिया मन भाए में अनिकृति चौहान बतौर मुख्य अभिनेत्री कास्ट की गई थी, लेकिन शूटिंग पर नहीं पहुंची। अंत में अनीकृति की जगह सोनाली सहारे को साइन कर लिया गया। बता दें कि इस फिल्म में पूर्व में अनिकृति के साथ मन कुरैशी थे जो हिट जोड़ी है , अब सोनाली सहारे के साथ मन कुरैशी यह भी एक जोड़ी है, इस जोड़ी वाली फिल्म बी ए सेकंड ईयर को काफी पसंद किया गया था।