https://www.youtube.com/watch?v=8y0aX8U-jPo
Vaijantimala | 3 Than Bhokwa Returns | Anupam Bhrgava | Nitika | N Mahi Films Chhattisgarh

CGFilm – लॉकडाउन के दौरान वैसे तो छत्तीसगढ़ी फिल्मों की शूटिंग पूरी तरह बंद है और इंतजार हो रहा है पूरे देश और प्रदेश में स्थिति सामान्य होने का। लेकिन इस बीच छॉलीवुड के एक्टर और अन्य कलाकार भी लगातार प्रदेश और देश से कोरोना संक्रमण के मुक्ति के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। इसके साथ ही कई कलाकार यू-ट्यूब पर लगातार गीत, गजलों और अन्य जरिए से अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराते आ रहे हैं। पिछले महीने ही छत्तीसगढ़ की एक मूवी को यू-ट्यूब पर प्रदर्शित किया गया था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया और लॉकडाउन के दौरान ही घर बैठे मूवी का आनंद लेते रहे। इसी कड़ी में अपकमिंग छत्तीसगढ़ी फिल्म 3 ठन भोकवा रिटन्र्स का एक और गाना 19 मई को देखिए सुबह 7.00 बजे यू-ट्यूब चैनल पर आने वाला है। आपको बता दें कि 3 ठन भोकवा रिटन्र्स का अगला गाना “वैजयंती माला” है, जिसे एन माही फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। इसे संगीत से सजाया है मनोहर यादव ने। और स्वर दिया है सुनील सोनी और मेनका ने। इसके साथ ही इस गाने में आपके चहेते शर्मा सिंह बघेल भी रोमांटिक अंदाज में दिखाई देंगे।
वैसे आपको बता दें कि ठन भोकवा रिटन्र्स के निर्माता मोहित साहू, निर्देशक अनुपम भार्गव और संगीतकार मनोहर यादव हैं। तो 19 मई को जरूर देखिए इस फिल्म का गाना…

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…