CGFilm – छत्तीसगढ़ के पहली बायोपिक और टैक्स फ्री मंदराजी फिल्म के निर्देशक विवेक सारवा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नए फिल्म को लेकर चर्चा किये है, विवेक सारवा ने बताया है, की आगामी फिल्म भी Sarwa Brothers Films Productions द्वारा बनाया जाएगा। जिसके निर्माता – किशोर सारवा रहेंगे, और इस फिल्म को सिर्फ और सिर्फ कमर्शियल दृष्टिकोण से बनाया जाएगा, और इस फिल्म में नए कलाकारों को मौका दिया जाएगा, और यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक और रोमांस के रोमांच से भरपूर रहेगा, अगले साल 2021 में इस फिल्म शूटिंग की शुरुआत किया जाएगा, और इसके जल्द ही कलाकरों का चयन प्रक्रिया की शुरुआत होने वाली है, कुछ महीने पहले लॉकडॉउन में विवेक सारवा ने इस नए फिल्म की कहानी पर काफी काम किया है, जैसे ही यह फिल्म पूरी होने के बाद, एक और बायोपिक फिल्म के तैयारी में जुट जाएंगे, इससे पहले विवेक सारवा ने छत्तीसगढ़ी लोकनाट्य नाचा के जनक श्री दुलार सिंह साव दाऊ मंदराजी के जीवनी पर छत्तीसगढ़ की पहली बायोपिक और टैक्स फ्री फिल्म मंदराजी का निर्देशन किया था, यह फिल्म छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत में एक नया आयाम और नया इतिहास की रचना की है, और आज भी दर्शक मंदराजी फिल्म की सराहना करते रहते है।
आज 27 अक्टूबर को विवेक सारवा का जन्मदिन है, अपने फिल्मी करियर को एक नया आयाम और फिल्म को व्यापारिक दृष्टिकोण के नजरिए से बनाया है, और विवेक सारवा कहते है, की इस बार दर्शकों को एक रोमांस और पारिवारिक का रोमांच का तालमेल देखने को मिलेगा, और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में निरंतर सिनेमा जगत में एक नया प्रयास जरूर करता रहूंगा।