CGFilm.in संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा विश्व अभिलेखागार दिवस के उपलक्ष्य में आज महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर स्थित कला विथिका में  छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन विभाग के संचालक श्री विवेक आचार्य ने किया। छायाचित्र प्रदर्शनी की प्रतिसाद को देखते हुए प्रदर्शनी 10 जून तक बढ़ा दी गयी है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस वर्ष विश्व अभिलेखागार दिवस का थीम ‘‘आर्काइव्स फॉर यू’’ रखा गया है।
संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छायाचित्र के माध्यम से आजादी के पूर्व एवं आजादी के बाद के ऐतिहासिक महत्व के अभिलेखों को शामिल किया गया हैं। प्रदर्शनी के अंतर्गत रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर एवं दुर्ग संभाग के अभिलेखों के छायाचित्रों को विशेष स्थान दिया गया है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य अभिलेखीय अभिलेखों को संरक्षित एवं व्यवस्थित कर आम जनता को उपलब्ध कराया जाना है। 

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों। लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों। जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं। इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है की। वो छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए। ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले। वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की… Cgfilm.in

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmIn