दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी अदाकारी बिखेर रही एल्सा घोष के खाते में दो और छत्तीसगढ़ी फिल्में आई हैं। संभवत: लॉकडाउन के बाद उसकी विधिवत घोषणा की जाएगी। लेकिन माना जा रहा है कि एल्सा घोष की अदाकारी से प्रभावित होकर यहां के निर्माता-निर्देशक उन्हें और भी फिल्मों में मौका दे सकते हैं। वैसे एल्सा घोष ने इससे पहले तीन छत्तीसगढ़ी फिल्मों में मयारू गंगा, महुँ कुंवारा तहुँ कुंवारी और सॉरी लव यू जान में भूमिकाएं निभाई हैं। इसके साथ ही लॉकडाउन खत्म होते ही छत्तीसगढ़ी फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी, तो उनके खाते में दो और छत्तीसगढ़ी फिल्में जुड़ जाएंगी।
वैसे एल्सा की कई फिल्में अभी आने वाली है। इसमें तेलगु फिल्म – रामुडु औकोलेडु जानकी कलगनगलु, गोल्ड 24 कैरेट प्रेमा और कृष्णा राव सुपर मार्केट शामिल हैं। इसके अलावा एल्सा के पास हिन्दी फिल्म दंडयात्रा भी है। जिसकी शूटिंग लॉकडाउन खत्म होते ही शुरू हो जाएगी, ऐसी संभावना जताई जा रही है।
CG Film Star Elsa Ghos Chhattisgrhi Film Actress Chhollywood Actress Chhollywood Actress – Elsa Ghos
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…