CGFilm – शुक्रवार 12 फरवरी को एक साथ दो छत्तीसगढ़ी फिल्में रिलीज होने वाली है। एक तरफ राजधानी के श्याम टॉकीज में कहर…द हैवाक रिलीज होगी तो वहीं प्रभात टॉकीज में एक और लव स्टोरी का धमाकेदार प्रदर्शन होगा। एक और लव स्टोरी मल्टीप्लेक्स सहित पूरे छत्तीसगढ़ में 18 थियेटरों में एक साथ प्रदर्शित होगी। गायत्री राजेश केशरवानी प्रेजेन्ट्स और केशरवानी फिल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति एक और लव स्टोरी के निर्माता शिवनरेश केशरवानी और रवि शुक्ला हैं। फिल्में आपके चहेते स्टार मन कुरैशी, ट्विंकल, कीर्ति प्रकाश जायसवाल, पुष्पेन्द्र सिंह, अजय पटेल, संजू साहू, संगीता निषाद सहित हेमलाल कौशल आदि कलाकार हैं। एक और लव स्टोरी प्रभात टाकीज रायपुर, सिनेमैक्स (सिटी सेंटर मॉल) रायपुर, पीवीआर (मैग्नेटो मॉल) रायपुर, न्यू बसंत टाकीज भिलाई, पीवीआर (सूर्या मॉल) भिलाई, पीवीआर (मैग्नेटो मॉल) बिलासपुर, अप्सरा टाकीज दुर्ग, देवश्री टाकीज धमतरी, श्री कृष्णा टाकीज राजनांदगांव, डीएल मल्टीप्लेक्स अकलतरा, मुकुंद मल्टीप्लेक्स चांपा, सिटीप्लेक्स भाटापारा, शिवा बॉलीवुड बलौदा बाज़ार, सिनेवल्ड कांकेर, चित्रा टाकीज कोरबा, सिनेमूड कोरबा, रामनिवास टाकीज रायगढ़ और ए जी सिनेमा नारायणपुर में प्रदर्शित होगी।
हरिओम फिल्म्स् की प्रस्तुति “कहर- द हैवाक”…
वहीं छत्तीसगढ़ी फिल्म कहर- द हैवाक…12 फरवरी को रिलीज होने वाली है। राजधानी में यह श्याम टॉकीज एवं सिनेमैक्स, कोरबा निहारिका में प्रदर्शित होगी। फिल्म के निर्माता सुमीत सोनकर, सह निर्माता पी.सी. कलवानी और निर्देशक एजाज वारसी हैं। कथा, पटकथा और संवाद अनिरुद्ध दुबे का है। फिल्म में गीत दास मनोहर, सुनील, शिवा जांगड़े और अजय राज के हैं। संगीत से संवारा है- शिवा जांगड़े ने। कोरियाग्राफर और फाइटर मनोज दीप हैं। संपादन और छायांकन डॉ. पुनीत सोनकर और एक्शन मनोज दीप का है।
इसके कलाकार- विनोद कालाणी, चंदन सोनी, अहाना फॉन्सीस, माही अहीर, आजाम खान, संजय तेलंग, डॉ. अजय सहाय, अरविन्द गुप्ता, दिव्या यादव, मुकेश तिवारी, शेखर चौहान, शशांक नायडू, अमरजीत संधू, दिनेश मिश्रा, मनोज दीप, ज्योति वैष्णव, साक्षी, मेहर खान, प्रमिता रात्रे, नितेश, डॉ. संजय लालवानी, पुष्पांजलि, अरूण बंछोर, सुमीत दुआ, किस कुर्रे, श्रवण राठौर और बॉबी हैं।