‘जय भोले मया म डोले’
CGFilm – एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म जय भोले मया म डोले का ट्रैलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म 21 फरवरी 2020 को बड़े परदे पर प्रदर्शित होगी। फिल्म का ट्रैलर देखकर ही आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे तो पूरी फिल्म देखने के बाद क्या होगा, इसका अंदाजा लगा लीजिए।
वैसे देखा जाए तो छत्तीसगढ़ी फिल्म में कॉमेडी भी काफी अच्छी होती है, लेकिन सिर्फ कॉमेडी फिल्म देखना हो तो आप जय भोले मया म डोले देख सकते हैं। फिल्म में हंसी-ठिठौली का आपको ऐसा तडक़ा मिलेगा, कि आप फिल्म देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
आपको बता दें कि इस फिल्म के निर्माता केवल राम वर्मा और निर्देशक अमन हुसैन है। वहीं फिल्म में मुख्य अभिनेता के रूप में भी केवल राम वर्मा नजर आएंगे। वहीं अन्य कलाकारों की बात करें तो इस फिल्म में हेमा शुक्ला, ज्योत्सना ताम्रकार, संजय महानंद, रजनीश झांझी, प्रदीप शर्मा, संतोष निषाद, अरूण भांगे, विनय अम्बस्टा, मंजूलता राठौर, बेनेडिक्ट फ्रांसिस और पूरनलाल साहू भी हैं।
फिल्म में कथा और पटकथा दोनों ही अमन हुसैन की है। संवाद हेमशंकर साहू और नितेश लहरी का है। वहीं फिल्म के सह-निर्देशक परमजीत सिंह शाही, मोहिनी दास और जागनाथ साहू हैं। जय भोले मया म डोले के गीतकार हर्ष कुमार बिन्दु, हेमशंकर साहू हैं। म्यूजिक डायरेक्टर सुनील सोनी और बैकग्राउंड म्युजिक जे.के. स्टुडियो (मुंबई) का है। स्वर- सुनील सोनी, मुनमुन चक्रवर्ती, वैजयंती यादव, हेमशंकर साहू, कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय, नंदू तांडी, फाइट मास्टर बीरबल पाणिग्रही का है। फिल्म का ट्रैलर लांच होते ही दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं इस पर आने लगी है। खासकर फिल्म के गाने का काफी मधुर हैं।
पिछले वर्ष 2019 के मुकाबले इस वर्ष 2020 भी छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। क्योंकि साल के शुरूआत में ही फिल्म ससुराल रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ट्रैलर और खासकर गाने तो अभी से काफी हिट हो गए हैं। फिल्म 3 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी भी शुद्ध पारिवारिक है। इसके साथ ही फिल्म में रोमांस, कॉमेडी और एक्शन भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म से दो कलाकार भी अपनी फिल्मी सफर की शुरूआत करने जा रहे हैं।