cgfilm.in पिछले दिनों 16 मई को रिलीज़ होने जा रही छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर छैयां भुईयां 3 का ट्रेलर सुंदरानी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. फिल्म का पहला भाग मोर छैयां भुईंया 25 साल पहले आया था, यह फिल्म दर्शकों के दिलों में बस गई थी। ‘मोर छैयां भुईंया 2’ को पिछले साल रिलीज किया गया, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद से ही तीसरे भाग की मांग उठने लगी थी। निर्देशक सतीश जैन ने उसी भरोसे पर भाग 3 की घोषणा की थी ।
पिछले साल मई में रिलीज हुई थी फिल्म मोर छंइहा भुईया-2
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक सतीश जैन ने मोर छंइहा भुईया, झन भुलव मां बाप ल मया, हंस झन पगली फंस जाबे और ले शुरू होंगे मया के कहानी जैसी सुपरहिट फ़िल्में दी है । उनकी मोर छंइहा भुईया-2 पिछले साल मई में रिलीज हुई थी । फिल्म में मुख्य नायक की भूमिका में मन और दीपक साहू (मोहिनी फेम) ने निभाया था और हीरोइन ऐल्सा घोष व दीक्षा जायसवाल थी ।
पुष्पेंद्र सिंह, नितिन ग्वाला, क्रांति दीक्षित और धर्मेंद्र चौबे ने खलनायक की भूमिका निभाई थी ।
अन्य कलाकारो में- अनिल शर्मा, प्रीति राजवैद्य, सुरेश गोडाले, मनोज जोशी, अंजली सिंह, सुमित्रा साहु, मनोज वर्मा, प्रदीप शर्मा, शीतल शर्मा, रजनीश झांझी, छोटे लाल साहू, डॉ. अजय सहाय, आलोक मिश्रा, शुभम यादव, जॉनसन अरूण, सलीम खान, सुमित दुआ, सचिन शर्मा, जयराम भगवानी, राजेन्द्र कपूर, नकूल महलवार नजर आये थे।
Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI