Shahar Wali Tola Bana

CGFilm.in श्रीराम मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म शहरवाली तोला बनाहंव मैं घरवाली के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ा है, लेकिन अब दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने के लिए तैयार है। फिल्म की पटकथा बहुत अच्छी है और संगीत भी लाजवाब है। उम्मीद है कि दर्शक इसे खूब पसंद करेंगे। वैसे आपको बता दें कि यह फिल्म 15 जुलाई को पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदर्शित होने वाली है। राजधानी में यह फिल्म प्रभात टॉकीज में प्रदर्शित होगी। इसके निर्माता-निर्देशक ज्ञानेश तिवारी हैं।

कलाकार
शहरवाली तोला बनाहंव मैं घरवाली के मुख्य कलाकार शशिराज योगेश साहू, ब्रिजेश कमल, आस्था दयाल, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू, बोचको निषाद, विनोद उपाध्याय, सरला सेन, मनीषा वर्मा, पूजा देवांगन, तरुण बघेल, रामकुमार खांडे व बाबूलाल सेन हैं।

गीत, संगीत और गायक
फिल्म के गाने ज्ञानेश तिवारी, रामेश्वर कुमार, बुद्धेश नेताम व संतोष कश्यप ने लिखा है। वहीं इसे संगीत से पिरोया है सेवक राम यादव और सौरभ महतो ने। फिल्म के गायक बुद्धेश नेताम, चंपा निषाद और छत्तीसगढ़ ने प्रसिद्ध गायक अनुराग शर्मा हैं। वहीं फिल्मांकन यानी कैमरामैन श्याम राठौर हैं। फिल्म के कोरियोग्राफर विनय कौशिक व सूरज मानिकपुरी हैं।

टीप –

जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों। लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों। जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं। इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है की। वो छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए। ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले। वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI