फुफू 420

cgfilm.in अगस्त में तीन छत्तीसगढ़ी फिल्में रिलीज होने वाली है । बताया जा रहा है की अनुपम वर्मा निर्देशित मोहि डरे 2, 1 अगस्त को रिलीज होगी । इस फिल्म में करण खान मुख्य भूमिका में हैं। मेकर्स का दावा है कि फिल्म का इमोशनल और म्यूजिकल कंटेंट दर्शकों को खूब पसंद आएगा।
इसके अलावा सन्नी निर्देशित फुफू 420, 8 अगस्त को प्रदर्शन को तैयार है ।

आपको बता दें कि हांडा में फूफू में अनिल सिन्हा की अदायगी ने खासा असर छोड़ा था। अब फुफू 420 में अनिल सिन्हा फिर उसी किरदार को निभा रहे हैं।
आलेख चौधरी की फिल्म जान ले बे का 15 अगस्त को रिलीज होगी । इस फिल्म में मन कुरैशी, लक्षित झांजी, दीक्षा जायसवाल और काजल सोनबेर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है।

टीप –

जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों। लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों। जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं। इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है की। वो छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए। ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले। वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI