CGfilm.in बस्तर की माटी की सोंधी खुशबू और गोंडी संस्कृति की गूंज एक बार फिर कला के माध्यम से लोगों तक पहुंचने जा रही है। दंतेवाड़ा जिले के मेटापाल गांव की धरती से निकले बस्तर के माटी पुत्र विक्रम कोर्राम अपने नए गोंडी गीत “पिकी ली पिकी वया” के ज़रिए बस्तर की सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता को जीवंत रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं।
गोंडी भाषा में रचा गया यह गीत बस्तर की लोकसंस्कृति, भावनाओं और जीवनशैली को दर्शाता है। विक्रम कोर्राम की सशक्त अदाकारी और लोकभाव से जुड़ा प्रस्तुतीकरण इस गीत को खास बनाता है। गीत के टीज़र ने रिलीज़ होते ही दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है और सोशल मीडिया पर इसे सराहना मिल रही है।
‘पिकी ली पिकी वया’ सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि बस्तर की आत्मा की अभिव्यक्ति है,
जो गोंडी भाषा और संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक सशक्त प्रयास है। इस गीत के माध्यम से बस्तर की पहचान, उसकी लोकपरंपराएं और सांस्कृतिक गर्व को मंच मिल रहा है।
गीत का पूरा वीडियो 01 जनवरी 2026 (न्यू ईयर) के अवसर पर रिलीज़ किया जाएगा, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। यह प्रस्तुति न सिर्फ स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि गोंडी भाषा और बस्तर की संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
बस्तर की आवाज़, बस्तर का गर्व – यह गीत उसी भावना का प्रतीक है, जिसमें अपनी जड़ों से जुड़कर संस्कृति को आगे बढ़ाने का संकल्प झलकता है।
Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI
