Selfie Bebo

CGFilm.in चित्राग्राही फिल्म निर्माता सुरेश शर्मा,देवेन्द्र चंद्राकर, वरुण शर्मा की फिल्म सेल्फी बेबो   सक्ती की हसीन वादियों में विगत 20 दिनों की शूटिंग शैडूल्ड समाप्त हुआ। फिल्म में रोमांटिक सीन के साथ-साथ क्लाइमेक्स सीन भी  बखूबी से फिल्माया गया। क्लाइमेक्स सीन में विक्रम राज एवं भोजराज पटेल ने बेहतरीन ढंग से अभिनय की छाप छोड़ी है। मोला वोइच लड़की चाहिए फिल्म के निर्माता एवं एक्टर जितेंद्र साहू ने भी फिल्म में अपना एक्टिंग का जौहर दिखाया। वरिष्ठ कलाकार सलीम अंसारी ने भी अपने रोल में अलग छाप छोड़ी है। क्रांति दीक्षित ने भी अभिनय बेहतरीन किया। किशोर मंडल अघोरी की भूमिका में दिखाई देंगे।

फिल्म के मुख्य कलाकार में  निशांत उपाध्याय, पूजा देवांगन, रोशन श्रीवास, दीनू श्रीवास, आशीष के, संजना सोनी,रंजन सूर्यवंशी, ममता कमलाकर आदि कलाकार है। को प्रोड्यूसर हेमलाल श्रीवास, भूपेन्द्र सोनकर, रवि वर्मा हंै। एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सावन गुजराल हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर दीपक आदित्य तथा असिस्टेंट डायरेक्टर कौशल उपाध्याय हैं। फिल्म की एडिटिंग और स्पेशल विजुअल इफैक्ट्स का कार्य साउथ के मशहूर पीटर टंडन जी कर रहे हैं। इस इस फिल्म के डीओपी राजू देवदास हैं जबकि कहानी लिखी है आशीष के और रोशन श्रीवास ने। फिल्म में विशेष सहयोग विक्की सूर्यवंशी और रामकृष्ण दास का है। इस फिल्म से संजना सोनी धमाकेदार एंट्री रही। सेल्फी बेबो छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को एक नया आयाम देने के लिए नई कहानी के साथ बन रही है जो अभी नाम से ही अपनी लोकप्रियता बना चुकी है। लोग बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म छत्तीसगढ़ के सभी थिएटरो में रिलीज़ के बाद चित्राग्राही फिल्म की स्वयं की ओटीटी प्लेटफॉर्म भारत प्राइम में  176 देश में दिखाई जाएगी।