cgfilm.in 12 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
छत्तीसगढ़ी सिनेमा, जो आमतौर पर पारिवारिक कहानियों और प्रेम कहानियों के लिए जाना जाता है, अब एक नए मोड़ पर खड़ा है। युवा निर्देशक दिव्यांश सिंह की फिल्म खारून पार के साथ राज्य के दर्शक पहली बार एक क्राइम थ्रिलर का अनुभव करने जा रहे हैं।रायपुर की प्रसिद्ध खारून नदी और महादेव घाट पर आधारित, यह फिल्म दर्शकों को सस्पेंस और थ्रिल की दुनिया में ले जाने का वादा करती है। 12 सितंबर को यह फिल्म छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है
और इसे लेकर फिल्म प्रेमियों में काफी उत्सुकता है।
खारून पार में वंग और टैलेंटेड एक्टर्स की एक बेहतरीन टीम है, जो इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है। ले शुरू होगे मया के कहानी और मोर छड्यां भुइयां 2 की एक्ट्रेस एल्सा घोष मुख्य भूमिका में है, जिनके अपोजिट ले बलहू तोला अपन दुवारी के एक्टर शील वर्मा नजर आएंगे। यह फिल्म सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि मल्टी-स्टारर फिल्म है। इसमें शील और एल्सा के अलावा, वैदेही और दतेला जैसी फिल्मों के लीड एक्टर विशाल दुबे और राया डिंगोरिया भी अहम भूमिकाओं में हैं।
इसके साथ ही, फेमस कॉमेडियन अमन सागर भी इस फिल्म में अपनी कला का जौहर दिखाएंगे। इन सभी यंग एक्टर्स का कॉम्बिनेशन दर्शकों को कुछ नया और फ्रेश अनुभव देने वाला है।
खारून पार का निर्माण इनसाइड मी ओरिजनल्स बैनर के तहत हुआ है। यह वही टीम है, जिसने हाल ही में छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी परीक्षा सीजीपीएससी पर आधारित वेब सीरीज सरकारी अफसर बनाई थी, जिसे यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देखा।
इस फिल्म के मेकर्स में एनआईटी रायपुर के छात्र दिव्यांश सिंह, साईं भरत, विवेक कुमार और ऋत्विक सिन्हा शामिल हैं। इन इंजीनियर्स ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्ममेकिंग को अपना करियर चुना। इस फिल्म की पूरी टीम, जिसमें स्टारकास्ट से लेकर ऋ मेंबर्स तक, सभी युवा हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि युवाओं का यह नया प्रयोग बॉक्स ऑफिस पर कितना सफल होता है।