CGfilm.in रायपुर – बॉलीवुड तक पहुचना बहुत कठिन है किंतु अगर हम संघर्ष करते हुए अगर ठान लें कि ये करना ही है तो सब कुछ किया जा सकता है जिसके लिए एक सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है वहीं छत्तीसगढ़ का एक प्रसिद्ध संगीतकार व गायक जितेन्द्रियम देवांगन राजिम के रहने वाले हैं जिन्होंने अभी तक हजारों गीत में संगीत दे चुके हैं और साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के तमाम सभी गायक गायिकाओं को अपने कम्पोजीशन पर गीत भी गवा चुके है छत्तीसगढ़ में जितेन्द्रियम देवांगन उच्चश्रेणी के संगीतकार में नाम सुमार है, शास्त्रीय गायन में एम ए. व स्कोर और स्टाफ नोटेशन की भी पढ़ाई किये है।
ठीक इसी प्रकार से जितेन्द्रियम ने बॉलीवुड के पार्श्वगायक पद्मभूषण श्री उदित नारायण को अपनी संगीतबद्ध किये हुए हिंदी व छत्तीसगढ़ी फ़िल्म के लिए 2 गीत गवाए जो कि रिकॉर्डिंग के पहले अभ्यास के दौरान यह फोटो लिया गया जितेन्द्रियम बताते है कि उदित जी एक रोमांटिक गीत को बड़ी आसानी से निभा लिए किन्तु जो टाइटल गीत था उसे 3 घंटे तक लग गया क्योंकि वह गीत कैलाश खेर के रेंज सी माइनर में जितेन्द्रियम ने बनाके रखा था इस कारण से उन्हें काफी तकलीफ और मसक्कत का सामना करना पड़ा।
साथ ही साथ जलेबी बाई फेम् बॉलीवुड गायिका रितु पाठक को एक दिन पूर्व इसी फ़िल्म के लिए बहुत ही सुमधुर गीत गवाकर सुरेश वाडकर के स्टूडियो अजीवसन साउंड में रिकॉर्ड किये, ठीक इससे पहले 2018 में फिल्मी दुनिया की फेमस गायिका साधना सरगम को मुम्बई में एक एलबम के लिए गवाए थे और महान संगीतकार लक्ष्मीकांत – प्यारेलाल के सभी संगीतकार वायलिन प्लयेर्स को वायलिन, वोइला, सेलो व ब्रास सेक्शन में ट्रम्पेट व सैक्सोफोन सेप्राणो बजवाये थे।