CGFilm.in नेशनल अवार्ड से सम्मानित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘भूलन द मेज’ का एक गाना नंदा…जाही का रे…सोमवार को रिलीज हुआ। रिलीज होते ही यह गाना दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है।

आपको बता दें कि ‘भूलन द मेज अब एक अप्रैल को रिलीज होगी। पहले ये फिल्म 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इस बीच कई फिल्में प्रदर्शित होने वाली है, इसलिए इसके रिलीजिंग डेट में परिवर्तन किया गया है। अब ये फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज होगी। आपको बता दें कि पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए छत्तीसगढ़ी फिल्म का चयन किया गया है। निर्माता मनोज वर्मा की ‘भूलन द मेज को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों फिल्म के निर्माता मनोज वर्मा ने यह पुरस्कार हासिल किया।

आपको बता दें कि गौरतलब है कि पिछले वर्ष 22 मार्च 2021 को तत्कालीन सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पुरस्कारों की घोषणा की थी। इसमें ‘भूलन द मेज को शामिल किया था।यह फिल्म इससे पहले कोलकाता, दिल्ली, ओरछा, आजमगढ़, रायपुर, रायगढ़, एवं अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल इटली एवं कैलिफोर्निया भी पुरस्कार हासिल कर चुकी है। फिल्म में पीपली लाइव के नत्था यानी ओंकार दास मानिकपुरी लीड रोल में हैं। मुकेश तिवारी, राजेंद्र गुप्ता, अनिमा पगारे, पुष्पेंद्र सिंह, संजय महानंद, अनुराधा दुबे भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म शूट करने में 34 दिन लगे। शूटिंग गरियाबंद से 30 किलोमीटर दूर महुआभाठा गांव के जंगलों में की गई है।