CGFilm.in | मयारू फिल्म्स छत्तीसगढ़ यू ट्यूब प्रोडक्शन हाउस का पहला गाना मन के मैना कल मयारू फिल्म्स छत्तीसगढ़ यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ। इस गीत में हिमांशु यादव और काजल कौशिक ने अभिनय किया है एवं इसे आवाज दी है राजनकर और श्रद्धा मण्डल ने। इस गीत के बोल लिखे हैं राजन कर और मानेश सिन्हा जी ने तथा इसे संगीत से सजाया है रोशन वैष्णव जी ने। यह गाना 6 मई 2021 को रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही बिल्कुल नये चैनल पर इस गीत को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
डीजे अंशुल नगरी की शानदार पेशकश भक्तों को दर्शन…
छत्तीसगढ़ के जाने-माने कलाकार डीजे अंशुल नगरी म्यूजिक प्रोड्यूसर एक शानदार कवर सांग भक्तों को दर्शन लेकर आ रहे हैं जिसे आज के जनरेशन के युवा वर्ग एवं झांकी हेतु ध्यान में रखते हुए बनाया गया है इस गाने को स्वर दिया है “जीया छाजेड” ने
म्युजिक मिक्सिंग एवं मास्टरिंग डीजे अंशुल नगरी एवं विडियो सी जी हरी 016 का जबरदस्त धमाल इस सांग में देखने को मिलेगा आपके अपने यूट्यूब चैनल डीजे अंशुल नगरी में
तो तैयार हो जाओ दोस्तो डी जे अंशुल नगरी के इस विडियो सांग के लिए!