गांव के जीरो शहर मा हीरो

cgfilm.in 9 फरवरी को एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म गांव के जीरो शहर मा हीरो रिलीज होने जा रही है।  फिल्म का प्रचार काफी तेजी से चल रहा है। फिल्म की कहानी को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म  गांव के जीरो शहर मा हीरो निर्माता व हीरो मनोज राजपूत ने अपने ही जीवन पर बनाया है। फिल्म  के जरिए वे गांव व शहर के लोगों को एक संदेश भी देना चाहते हंै।

मनोज राजपूत ने बताया कि चूंकि उनका पूरा बचपन गांव में बीता है। जवानी के दिनों में रोजगार हेतु शहर को चुना संघर्ष किया और शहर में आकर जिंदगी बदल गई। फिल्म की कहानी को छॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक उत्तम तिवारी को सुनाया तो वे न नहीं कर सकें और उन्होंने तुरंत ही हाँ बोल दिया और फिल्म का नाम रख दिया गांव के जीरो शहर मा हीरो।
कलाकार

फिल्म की हीरोईन नेहा शुक्ला है। वहीं मनोज राजपूत के पिता की भूमिका अर्जुन परमार ने निभाया है जो फिल्म के सहायक निर्देशक भी हैं। इसके साथ ही इशिका यादव, धर्मेन्द्र यादव, प्रदीप शर्मा, पप्पू चन्द्राकर, संजीव मुखर्जी, विक्की वीरा सहित छॉलीवुड के कलाकारों ने अभिनय किया है।

संगीत सुनील सोनी ने दिया है तो पटकथा व कुछ गीत उत्तम तिवारी ने लिखे हैं। गायक सुनील सोनी, अनुपमा मिश्रा, नृत्य निर्देशक- विलास राउत द्वारा इस गाने की जुगलबंदी की गई है। फिल्म के एक्जिूक्यिूटिव प्रोडयूसर विक्रम राजपूत व वितरक तरूण सोनी हंै।

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI