cgfiln.in आगामी 5 सितंबर को रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म जय सीतला मईया का प्रचार प्रसार इन दिनों जोरों पर है, विभिन्न कार्यक्रमों में फिल्म के निर्माता निर्देशक और कलाकार पहुंच रहे हैं और अपने पोस्टर के माध्यम से लोगों को फिल्म के प्रदर्शन की जानकारी दे रहे हैं। फिल्म के निर्माता निर्देशक लिलेश्वर सिन्हा ने बताया कि हम जहां भी फिल्म के प्रचार और प्रमोशन के लिए पहुंच रहे हैं वहां अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और लोग फिल्म से जुड़ी जानकारी स्वयं ले रहे हैं।
जय सीतला मईया के जयघोष और प्रचार-प्रसार ने धार्मिक वातावरण को और भी जीवंत बना दिया है। जगह-जगह पर श्रद्धालु माता सीतला की भव्य झांकियां, भजन-कीर्तन और धार्मिक आयोजन कर रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरों तक भक्त मंडलियां मां सीतला की महिमा का बखान कर लोगों को धर्म और संस्कृति से जोड़ रही हैं। मंदिरों में विशेष सजावट की जा रही है और भक्तजन माता की आराधना कर मनोकामना पूर्ण होने की कामना कर रहे हैं।
सामाजिक संगठनों और धार्मिक समितियों द्वारा भी प्रचार रथ निकाले जा रहे हैं, जिनमें माता सीतला के गुणगान के साथ-साथ लोक गीत और भक्ति गीत गूंज रहे हैं। इन आयोजनों का उद्देश्य लोगों को मां की महिमा से अवगत कराना और समाज में धार्मिक मूल्यों का प्रसार करना है।
उन्होंने कहा की फिल्म से जुड़े कलाकारों टेक्निशियनों और सभी का इसमें भरपूर सहयोग मिल रहा है सभी खुद से फिल्म का प्रचार कर रहे हैं रिल्स बना रहे हैं और सोशल मीडिया में फिल्म को लेकर एक्टिव है। बहरहाल आगामी 5 सितंबर को यह छत्तीसगढ़ी धार्मिक फिल्म जय सीतला मईया रिलीज हो रही है यह पहली बार होगा जब सीतला मईया पर किसी फिल्म का निर्माण किया गया है लिहाजा लोगों में इस फिल्म को देखने के लिए उत्साह देखते ही बन रहा है।