CGFilm.in | छॉलीवुड के म्यूजिक एल्बम जगत में एक से एक सुपरहिट म्यूजिक एल्बम दीवाना, मोर निंदिया, अप्सरा ,चना बूट, होगे रे दीवाना,प्यार-प्यार, जियरा जराये सतरंगी रे.. और बेलपान मेला जैसे सुपरहिट गानों में जलवा बिखेरने वाले चॉकलेटी डांसिंग स्टार गौरव सिन्हा नए सॉन्ग “तोर मोर जोड़ी” में चुलबुली बेबी डॉल पल्लवी शर्मा के साथ “देहाती मिक्स सीजी”- यूट्यूब चैनल पर धमाल मचाने के लिए बेकरार हैं। जी हां महासमुंद के राजेंद्र बालक द्वारा निर्देशित म्यूजिक एल्बम “तोर मोर जोड़ी” बहुत ही जल्द देहाती मिक्स सीजी चैनल पर रिलीज होने जा रही है। इस गाने की शूटिंग महासमुंद जिले के बसना शहर के आसपास खूबसूरत लोकेशन पर की गई है। यह फुल रोमांटिक डांसिंग वीडियो है जो युवाओं को झूमने पर मजबूर कर देगा । इन दिनों समूचे छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश हो रही ऐसे खुशनुमा मौसम में यह रोमांटिक सॉन्ग युवाओं के दिलों में जोश भर भर देगा। सॉन्ग “तोर मोर जोड़ी” के सिंगर-पोखराज साहू एवं कुसुम, निर्देशक एवं गीतकार – राजेंद्र बालक, संगीत-राजा मानिकपुरी, कोरियोग्राफर- शिवेश दीप एवं मो.आमीन, डीओपी एवं एडिटर-टिंकू चेलक, कैमरामैन एवं ड्रोन- हार्दिक जानी एवं प्रोडक्शन मैनेजर – हीरा खगेश हैं।