CGFilm – राजधानी स्थित राज टॉकीज रायपुर के 48 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर टॉकीज के संचालक अक्षय राठी ने बताया कि राज सिनेमा रायपुर को आज गौरवपूर्ण 48 साल हो गये हैं। राज टॉकीज रायपुर हमेशा से ही पब्लिक का मनोरंजन करते आया है और हमेशा लगतार करता रहेगा। उन्होंने कहा कि नये साल में दर्शकों को नया तोहफा देते हुए छत्तीसगढ़ी फिल्म राजा भैया का प्रदर्शन किया जायेगा एक जनवरी से किया जा रहा है। माँ फिल्मस के वितरण तरूण सोनी ने अक्षय राठी को 48 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ी फिल्म राजा भैया का प्रदर्शन करने के लिए धन्यवाद दिया है। आपको बता दें कि राजा भैया फिल्म के निर्माता, निदेशक इरफान खान हैं, जिन्होंने बताया कि राजा भैया फुल एनंटरमेनट फिल्म जो पब्लिक को बांध कर रखती हैं।
फिल्म में सुपर स्टार अनुज शर्मा, तानया तिवारी, नैनी तिवारी, रजनीश झांझी, विक्रम राज, राजू त्रिपाठी, वसीम बाबू, उर्वशी साहू, लाभांश तिवारी, देवेन्द्र पाण्डेय, निशांत उपाध्याय, विकास सोनी (मोनू), ऐलीना डेविड, सीमा सिंह, ज्योति कश्यप, भानुमति कोसरे सहित अन्य कलाकारों ने अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। माँ फिल्मस के तरूण सोनी ने फिल्म का वितरण किया है।