Anjali And Shashiraj

CGFilm – आर्यन फिल्म की पेशकश वेबसीरीज रोशनी (चैप्टर-1) कल यानी एक मार्च को रिलीज हुआ। इस वेब सीरिज के डायरेक्टर विवेक दुर्ब और आर्यन तिवारी हैं। एडिटर विवेक दुबे, स्टोरी और स्क्रिप्ट आर्यन तिवारी, मेकअप संगीता सरकार है। इस वेबसीरीज में अंजली सिंह, शशिराज योगेश साहू, विवेक दुबे, राकेश तिवारी, सोनू महंत, सुनील दत्त मिश्रा और हेमू साहू दिखाई देंगे।

cgfilm.in से चर्चा करते हुए इस वेबसीरीज में लीड रोल कर रहे शशिराज योगेश साहू ने बताया कि रोशनी (चैप्टर-1) दर्शकों को जरूर पसंद आएगी और वे दूसरे एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका अगला भाग भी दर्शकों तक पहुंचेगा। शशिराज बताते हैं कि एक एक्टर के बतौर फिल्म और वेबसीरिज दोनों ही प्लेटफॉर्म बेहतरीन हैं। जिस तेजी से आज फिल्मों के साथ वेबसीरिज के दर्शकों बढ़ते जा रहे हैं, उतने ही तेजी से वेबसीरिज का निर्माण भी लगातार हो रहा है।

Anjali And Shashiraj