CGFilm.in | आगामी 26 मई को प्रदर्शित होने वाली फिल्म अतरंगी का प्रमोशन अपने कदम बढ़ाता चल रहा है। होटल अमित पार्क भिलाई में प्रमोशन करने फिल्म के निर्देशक पवन गुप्ता जी, फिल्म के मुख्य खलनायक लीजेंड रजनीश झाँजी जी, चरित्र अभिनेता नकुल महलवार जी बाल कलाकार दर्शन जैन आए। आपको बता दे की बच्चों को केंद्र बिंदु मे रखते हुए, परंपरागत फिल्मो के हीरो हीरोइन वाले मिथ को तोडऩे वाली फिल्म अतरंगी फुल पैसा वसूल फिल्म है। 26 मई को जरूर देखें, और हां फिल्म का टीजऱ और पहला गाना यू ट्यूब में उपलब्ध है।

छत्तीसगढ़ सिनेमा का सफर अलग राज्य बनने के साथ ही लगातार जारी है। इस बीच एक्शन, कॉमेडी, रोमांस से भरपूर फिल्मों के साथ ही कई अन्य कहानियों पर आधारित फिल्में भी रिलीज हुई है। वहीं अब मई महीने में रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म अतरंगी से छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में बाल कलाकारों की एंट्री भी होने वाली है। वैसे इससे पहले भी कई फिल्मों में बाल कलाकार दिखाई दिए हैं, लेकिन ये फिल्म बच्चों की ही फिल्म

होगी। इस फिल्म में बच्चों के धमाल और शरारत के नजारे आपको देखने को मिलेंगे।
छत्तीसगढ़ी फिल्म अतरंगी के डायरेक्टर हैं पवन कुमार गुप्ता। फिल्म में चंचल साहू, योगेश अग्रवाल, रजनीश झांझी, संतोष सारथी, उर्वशी साहू, दिलबाग सिंह, नीलम देवांगन और नाकुम महलीवार दिखाई देंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर सुभाष गुप्ता, पवन कुमार गुप्ता, महेश कुमार जायसवाल, नरेश पटेल, विनोद चौरसिया, मदन गोपाल और रमेश मन्नेवार हैं।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI