cgfilm.in पारिवारिक,एक्शन ड्रामा,और लव स्टोरी,कॉमेडी से सजी हुई फिल्म सुहाग 18 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म के मुख्य कलाकार पद्मश्री सुपर स्टार अनुज शर्मा,अनिकृति चौहान,सृष्टि देवांगन,ओमी स्टाइलो और अरुण जॉनसन हैं । इस फिल्म में आपको छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ नये चेहरे भी देखने को मिलेंगे।
इस फिल्म का मीटअप 25 मार्च को रायपुर के एक होटल रखा गया था. जिसमें फिल्म के सभी कलाकार एवं सदस्य मिलकर फिल्म को लेकर विशेष चर्चा किये। उनका कहना है की फिल्म बहुत अच्छी बनी हुई है. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ नया होगा एक नई कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि फरवरी महीने में फ़िल्म सुहाग की पूरी टीम ने श्री Davara University के वार्षिक उत्सव में की शिरकत की थी । जिसमें रीतिक यादव,उमेश यादव,शुभम् देवांगन आदि शामिल थे।
मया बिना रहे नई जाये’ 4 अप्रैल को होगी रिलीज
छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मया बिना रहे नई जाये’ का प्रदर्शन 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में होने जा रहा है। इस फ़िल्म को दीपक कुर्रे ने निर्देशित किया है। ‘मया बिना रहे नई जाये’ में करण चौहान एवं किरण चौहान की जोड़ी नजर आएगी। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर संतोष कुर्रे हैं।
Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI