वचन में बंधे मया के कहानी

cgfilm.in फिल्म सुहाग – “वचन में बंधे मया के कहानी” – एक संवेदनशील पारिवारिक कथा है, जिसमें छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार श्री अनुज शर्मा और अभिनेत्री सुश्री अनिकृति चौहान पहली बार साथ नज़र आएँगे। श्री अनुज शर्मा का अभिनय इस फिल्म में भी अपनी सहजता, गहराई और भावनात्मक प्रभाव के लिए सराहा जा रहा है।

फिल्म सुहाग 18 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म के मुख्य कलाकार पद्मश्री सुपर स्टार अनुज शर्मा,अनिकृति चौहान,सृष्टि देवांगन,ओमी स्टाइलो और अरुण जॉनसन हैं । इस फिल्म में आपको छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ नये चेहरे भी देखने को मिलेंगे।

इस फिल्म का मीटअप 25 मार्च को रायपुर के एक होटल रखा गया था. जिसमें फिल्म के सभी कलाकार एवं सदस्य मिलकर फिल्म को लेकर विशेष चर्चा किये। उनका कहना है की फिल्म बहुत अच्छी बनी हुई है. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ नया होगा एक नई कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगा।
काफी लम्बे समय के बाद छालीवुड के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा की फिल्म आने वाली है। आपको बता दें कि अनुज शर्मा ने छालीवुड को कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं।

इसके लिए उनको ढेर सारे अवार्ड भी मिल चुके हैं। अनुज ने फिल्मी दुनिया में पहला कदम साल 2000 में रखा था. पहली फिल्म वे सतीश जैन की मोर छैया भुइया से पर्दे में आए थे। ये फिल्म छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म थी। इसके बाद एक के बाद एक कई फिल्मों में उन्होंने अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी है।
छत्तीसगढ़ में एक कलाकार बतौर पद्मश्री अनुज शर्मा के फैंस काफी बड़ी संख्या में हैं।

इतना ही नहीं अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों के साथ ही गायन और एलबम में भी अपनी अच्छी खासी साख बनाई है। छत्तीसगढ़ के कई बड़े फिल्मों में लीड रोल में अनुज शर्मा काम कर चुके हैं। छॉलीवुड के सुपरस्टार अनुज शर्मा ने धरसींवा विधानसभा सीट से शानदार जीत दर्ज कर अब राजनीति के मैदान पर भी डेब्यू कर लिया है। वहीं अब विधायक बनने के बाद छालीवुड सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा की पहली फिल्म सुहाग का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है हमारा छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रामनवमी के शुभ अवसर पर अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म सुहाग का ट्रेलर लॉन्च किया। उन्होंने फिल्म के अभिनेता, विधायक और पद्मश्री से सम्मानित श्री अनुज शर्मा सहित पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि लंबे समय बाद छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक पारिवारिक फिल्म दर्शकों के बीच आ रही है, जो परिवार, संस्कृति, परंपरा और रिश्तों की भावनात्मक गहराइयों को अभिव्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म हमारी पारंपरिक जीवनशैली और मूल्यों को सजीव रूप से प्रस्तुत करती है, जो दर्शकों को न केवल भावनात्मक रूप से जोड़ती है, बल्कि उन्हें अपने सामाजिक परिवेश से भी जोड़ती है।

श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। यहाँ लगातार फिल्में और वेब सीरीज़ बन रही हैं। प्रदेश सरकार फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने हेतु कृतसंकल्पित है, जिससे इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं को नए अवसर मिल सकें।
विधायक व अभिनेता श्री अनुज शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री साय को फिल्म की थीम और संदेश के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि फिल्म 18 अप्रैल से प्रदेशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित भी किया। फिल्म के निर्माता श्री चंद्रशेखर तिवारी, श्रीमती वत्सला सौरभ शर्मा, सह-निर्माता श्री लोकनाथ दीवान, लेखक व निर्देशक श्री राहुल थवाईत तथा श्री सिद्धांत भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।