CGFilm – छतीसगढ़ी फिल्म के भीष्म पितामह स्व.विजय कुमार पांडेय (निर्माता ऐतिहासिक छतीसगढ़ी फिल्म घर द्वार 1965) भूतपूर्व मालगुजार किसान भनपुरी का पुण्यतिथि पर 11 मार्च को शाम 7 बजे विजय चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजनसंध्या व लोक कलाकारों, पत्रकारबंधु व सामाजिक संगठनों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यनारायणशर्मा विधायक रायपुर ग्रामीण, अध्यक्षता एजाज ढेबर महापौर रायपुर, विशेष अतिथि नागभूषण यादव, पार्षद एमआईसी मेम्बर व श्रीमती टेशू नंदकिशोर साहू पार्षद व जय किशोर पांडेय, श्रीमती जयबाला तिवारी, जीत सिंह, सुरेंद्र चौधरी, धुरुप्रसाद आदि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजक जयशंकर तिवारी , इरशाद अली व समस्त भनपुरीवासी हैं।