'लागे हे मोला तोर लगन'

CGfilm.in एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘लागे हे मोला तोर लगन’ का हाल ही में  शानदार मुहुर्त हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि जाने-माने निर्देशक व्दय सतीश जैन एवं संतोष जैन उपस्थित थे। इस फिल्म की निर्माता लक्ष्मी महंत एवं निर्देशक बलवंत राय हैं। इस फिल्म में विशाल दुबे एवं सुचारिता स्वाइन की जोड़ी नजऱ आएगी।

प्रोडक्शन हेड पूरन किरी हैं। इस अवसर पर सतीश जैन एवं निर्देशक संतोष जैन ने कहा कि लागे हे मोला तोर लगन’ यह टाइटल ही अपने आप में काफी अच्छा है। स्वाभाविक है नतीजा भी अच्छा आएगा।
मनाया गया सतीश जैन का जन्मदिन

इस अवसर पर ही सतीश जैन के जन्म दिन का केक भी काटा गया। सतीश जैन ने कहा कि मेरे फिल्मी कैरियर में यह पहला मौका है जब किसी फिल्म के मुहुर्त के बीच जन्म दिन का केक कट रहा हो।
मुख्य कलाकार

‘लागे हे मोला तोर लगन’ के अन्य प्रमुख कलाकार पूरन किरी, डॉ. अजय सहाय, संजय मैथिल, अंजलि सिंग, गंगा सागर पंडा, संगीता निषाद, लवनीत सिन्हा, अमन सागर, प्रगति गुप्ता, श्रुति सिंग, हर्षवर्धन पटनायक, प्रतीक सिंह, सारू दुबे, बेनेडिक्ट फ्रांसिस, निकिता ठाकुर एवं रूपाली चौहान हैं। डीओपी राम सिंग के. हैं।
कहानी एवं पटकथा

कहानी एवं पटकथा दिलीप कौशिक की है। संवाद राजीव सर्राफ ने लिखे हैं। क्रियेटिव वर्क मोहक जाट का होगा। गीत संजय मैथिल व निर्मल वलेशा ने लिखे हैं।
संगीत संगीत संजय मैथिल व अनुराग शर्मा का है

Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
YouTube: http://bit.ly/CGFilmI