छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर दिल दीवाना होगे का मुहूर्त हाल ही में संपन्न हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर सतीश जैन और मनोज वर्मा ने क्लैप देकर निर्देशक केशव देवांगन की हौसला अफजाई की। गौरतलब है कि लंबे समय से केशव देवांगन अपनी इस फिल्म को शुरू करने की कोशिश में थे। केशव ने बताया कि सतीश सर और मनोज सर मेरे गुरु हैं और उनके आशीर्वाद से ही यह कार्य संपन्न हो पाया। मुहूर्त कार्यक्रम में फिल्म के अभिनेता दिलेश साहू अभिनेत्री अनीकृति चौहान समेत मां शांति फिल्म हाउस के चंद्रमणि साहू, विकास गुप्ता, गौतम साहू और दीनदयाल रंगारी भी उपस्थित रहे।