CGfilm.in एन माही फिल्म्स के बैनर तले एवं मनीष मानिकपुरी के निर्देशन में बनी अमलेश नागेश की बहुप्रतीक्षित फिल्म गुंईया देखने दुर्ग, भिलाई सहित प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में भारी दर्शक उमड़ रहे हैं।
फिल्म के अच्छे गीत संगीत, फिल्मांकन और जबरदस्त एक्शन को दशकों ने फिल्म देखने के बाद खूब सराहा। कई दर्शकों ने फिल्म के गाना गाकर भी सुनाया और कहा कि इसके सभी गाने सुपरहिट हैं। यह फिल्म जहां एक्शन और रोमांस व कॉमेडी से भरपूर है। वहीं इसकी कहानी सस्पेंस व बेहद ही रोचक है जो दर्शकों को बहुत भा रही है।
दर्शकों का कहना है कि हम लोगों ने अभी तक अमलेश को कमेडी किंग के रूप में जानते थे, हमें यकीन नहीं हो रहा है कि वे इनता बढिय़ा एक्शन भी कर लेंगे। पहली बार अमलेश का एक्शन देखकर बहुत ही आनंद आया। गुंईया फिल्म के हीरो अमलेश नागेश जहां छग में पहली पसंद वाले यूट्यूबर हैं, वहीं सतीश जैन के निर्देशन में बनी फिल्म ले शुरू होगे मया के कहानी से दर्शकों के दिल पर राज करने लगे हैं, जिसके कारण इनके कई लाख फॉलोअर है। ले शुरू होगे मया के कहानी के बाद दर्शकों को अमलेश नागेश की दूसरी फिल्म का बेहद बेसब्री से इंतजार था।
शुक्रवार 8 दिसंबर को सिनेमा घरों में अमलेश की इस फिल्म के लगते ही दर्शक इस फिल्म को देखने टूट पड़े। फिल्म के हीरो अमलेश नागेश, हिरोईन हेमा शुक्ला, खलनायक पुष्पेन्द्र सिंह, क्रांति दीक्षित, दिव्या नागदेवे, आर मास्टर, नितेश, सहित सभी कलाकार जहां रायपुर के प्रभात टॉकीज में दर्शकों से रूबरू हुए, वहीं हीरो अमलेश नागेश, हीरोईन हेमा शुक्ला भिलाई के चन्द्रा, दुर्ग के अप्सरा टॉकीज में दर्शको से मिलने पहुंचे।
मनीष मानिकपुरी के डायरेक्शन की भी हो रही है तारीफ
इस फिल्म के डायरेक्टर मनीष मानिकपुरी की भी तारीफ प्रीमियर शो में फिल्म देखने के बाद जहां फिल्म से जुडे सभी लोग कर रहे हैं, वही दर्शक भी इस फिल्म के निर्देशक की सराहना कर रहे हैं।
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI