CGFilm – एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘हॉर्टबीट’ का ट्रीजर आ गया है। वैसे ट्रीजर में साफ है ये मूवी इसी साल यानी 2020 में आने वाली है। फिलहाल फिल्म की रिलीज को लेकर कोई और जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ट्रीजर से स्पष्ट है कि फिल्म रोमांटिक लव स्टोरी है। वैसे ट्रीजर देखकर ऐसा लगता है कि ये फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।
फिल्म के निर्देशक संतोष सोनू हैं। निर्माता अजय त्रिपाठी, जितेंद्र, नीतू सिन्हा, सह-निर्माता रविकांत अग्रवाल हैं। फिल्म में रक्षित जार्ज, सोना द्विवेदी, पवन गुप्ता, राजेश पांड्या, दिव्या यादव, शशिकांत चौबे जैसे कलाकार शामिल हैं। वहीं संगीत डायरेक्टर अमित प्रधान हैं। फाइटर जॉनसन अरूण हैं। कैमरा और डी ओ पी मयंक कौशिक का है फिल्म की बात करे तो इस फिल्म का प्रोडक्शन हाउस ए. टी. प्रोडक्शन हाउस का हैफिल्म के निर्देशक संतोष सोनू हैं। निर्माता अजय त्रिपाठी, जितेंद्र, नीतू सिन्हा, सह-निर्माता रविकांत अग्रवाल हैं। फिल्म में रक्षित जार्ज, सोना द्विवेदी, पवन गुप्ता, राजेश पांड्या, दिव्या यादव, शशिकांत चौबे जैसे कलाकार शामिल हैं। वहीं संगीत डायरेक्टर अमित प्रधान हैं। फाइटर जॉनसन अरूण हैं। कैमरा और डी ओ पी मयंक
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…