CGFilmi.in छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने माने कलाकार प्रकाश अवस्थी एक के बाद कई फिल्में करने जा रहे हैं। प्रकाश अवस्थी के लीड रोल में आने वाली फिल्म “मया होगे रे” का मुहूर्त शॉट हाल ही में संपन्न हुआ। इस अवसर पर CGFilm.in से चर्चा करते हुए प्रकाश अवस्थी ने बताया कि मया होगे रे… फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। इस फिल्म में उनके साथ सोनाली सहारे और छॉलीवुड के कई कलाकार होंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाला साल 2022 और 2023 में उनकी और भी फिल्में आने वाली है। छत्तीसगढ़ सरकार की फिल्म नीति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निसंदेह छत्तीसगढ़ सरकार की फिल्म नीति से छॉलीवुड फिल्मों को बढ़ावा मिलेगा। छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों के फिल्मों की शूटिंग के लिए नीति बनाई गई है। जिससे यहां की संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
आपको बता दें कि छॉलीवुड के सुपर स्टार कलाकार प्रकाश अवस्थी और सोनाली सहारे की अपकमिंग मूवी मया होगे रे…का मुहूर्त शॉट आज 20 अक्टूबर को रायपुर के पास ग्राम गुधेली में हुआ। मुहूर्त के साथ ही फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल भी शुरू हो गया है। संभावना जताई जा रही है कि ये फिल्म अगले साल प्रदर्शित होगी। मुहूर्त शॉट के अवसर पर फिल्म से जुड़े कलाकार प्रकाश अवस्थी, भूपेश चौहान, सोनाली सहारे, सलीम अंसारी, विजय मिश्रा, उपासना वैष्णव, टेसू डोंगरे पुष्पांजलि शर्मा, अनीता वर्मा के साथ ही निर्माता हेमंत जैन, सुभाष बंसल, सतीश जैन, मनोज वर्मा, अशोक तिवारी और शेखर चौहान भी उपस्थित थे। चार दिनों तक गुधेली के गांव में ही शूटिंग की जाएगी। इस फिल्म के निर्देशक नितेश लहरी है और उनका साथ दे रहे हैं दीपक बावनकर ! फिल्म की परिकल्पना शेखर चौहान ने की है जिसकी कहानी और गीत सलाम ईरानी ने लिखे हैं। फिल्म में कैमरा जॉनसन अरुण, संजय महतो और प्रवीण संभाल रहे हैं।