pawan gandhi
pawan gandhi


CGFilm.in – छत्तीसगढ़ी फिल्म सुपर हीरो भैंसा फेम पवन गांधी के खाते में एक और फिल्म आई है, फिल्म के नाम की अधिकृत घोषणा नहीं की गई है, लेकिन खबर है ये फिल्म एक बड़े बजट की रोमांटिक थ्रिलर होगी। और डायरेक्टर होंगे छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर सलीम खान। वैसे कहा जा रहा है कि फिल्म के नाम और बाकी कलाकारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी और फिल्म की शूटिंग संभवत: 20 फरवरी के आसपास शुरू होगी।

जानू आई लव यू यार…22 जनवरी से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में
नए साल की पहली फिल्म जानू आई लव यू यार… 22 जनवरी से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। लंबे समय के लॉकडाउन और नए साल के शुरूआत की ये पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म है, जिसके निर्माता शैलेश मिश्रा हैं। डायरेक्शन किया है- ब्रिजलाल पाणिग्राही ने और स्टारकास्ट हैं- तेजस गोहेल, विजेता मिश्रा, देवेन्द्र साहू, माही ध्रुव, नीलेश मंडा, स्वीटी, शैलेश मिश्रा, सुरभि मिश्रा, राजू पांडे, अन्नू शर्मा, राजू चंद्रवंशी, गरीब दास बंजारे और मोनिका जैन। तो तैयार रहिए… जानू आई लव यू यार… के लिए…

जारी है गवन की शूटिंग…
आने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म गवन के गानों और फिल्म की शूटिंग जोरों से जारी है। इस बीच सीजीफिल्म.इन ने इस फिल्म के पटकथा लेखक, गीतकार और कहानीकार दिलीप कौशिक से चर्चा की तो उन्होंने गाने को लेकर बहुत ही अच्छी बात कही कि गाने दिमाग से नहीं दिल से लिखें, तभी अच्छा होता है। आपको बता दें कि दिलीप कौशिक ने इससे पहले फिल्म ससुराल के सभी गाने खुद ही लिखे थे। और अब गवन को लेकर वे काफी उत्साहित हैं, क्योंकि इस फिल्म में सारे संवाद उन्हीं के द्वारा लिखे गए हैं। पेशे से शिक्षक दिलीप कौशिक अपने गाने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। छत्तीसगढ़ी फिल्म ससुराल के गीत तो काफी कर्णप्रिय रहे हैं और गवन को लेकर सभी उत्साहित हैं।