CGFilm.in | उर्वशी साहू एंटरटेनमेंट पर “सुंदरी गोरी” गाना आज रिलीज हुआ। जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने में कलाकार राखी बघेल और अंकित साहू हैं। छायांकन और संपादन लक्ष्मण यादव का है। तो जरुर देखिए ये सांग…
उर्वशी साहू एंटरटेनमेंट चैनल पर पिछले दिनों में यगानी बघेल और अंकित साहू का एक वीडियो सांग “मोर सजनिया” रिलीज़ हुआ था । और दर्शको को भी खूब पसंद आया था | इस गाने के बारे में उर्वशी साहू का कहना है कि 20 साल से उनकी टीम में शामिल हेमंत और मंजू बघेल की बेटी यगानी बघेल और उनके छोटे बेटे अंकित साहू ने इसमें अभिनय किया। आपको बता दें छॉलीवुड कलाकार उर्वशी साहू ने समधीन पटगे, जोरन, टिकावन, बैरी साजन, छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा, मोर डऊकी के बिहाव, मया-2, रायपुर वाले भाटो, मोर मन के मीत जैसे कई फिल्मों, नाटक और एलबम में काम किया है। इसके साथ ही वे छत्तीसगढ़ी लोक गीत, नृत्य से सुसज्जित चर्चित संस्था मया के संदेश, रायपुर नाका दुर्ग की विगत 15 वर्षों से संचालन भी कर रही हैं। उनकी टीम में 40 कलाकार हैं। पिछले साल ही आई उर्वशी साहू की कॉमेडी धमाल ओचकू बोचकू रिटर्न को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला। 20 दिन में ही इसे 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और पसंद किया था। कॉमेडियन हेमलाल और संतोष निषाद के साथ खुद उर्वशी साहू ने इसमें अभिनय किया है।