CGfilm.in राजिम कुंभ कल्प के आठवें दिन शनिवार 2 मार्च को मुख्य मंच में लोकप्रयाग लोकमंच राजेश साहू, लोकमंच (कचरा-बोदरा) उर्वशी साहू, शास्त्रीय उप शास्त्रीय किशन देवांगन रायपुर, लोकमंच रोशनलाल सेन बेमेतरा, नृत्य नाटिका आर्या नंदे ओड़िसा, पंडवाणी पद्मश्री उषा बारले भिलाई की प्रस्तुति होगी।इसी तरह स्थानीय मंच में सुबह 11 बजे से शाम 5 […]
star Archives:
Biography
Name – Urvashi Sahu
Profession – Artist
Date of Birth –
Education & Qualification –
Lives –
From –
Language – Chhattisgarhi, Hindi
Career-
छॉलीवूड की चरित्र अभिनेत्री उर्वशी एक्टिंग और डांसिंग की शौकीन है। लगभग 50 – 60 फिल्मो अपना अभिनय का जादू चला चुकी उर्वशी हिंदी एवं भोजपुरी फिल्मो में भी अभिनय कर चुकी है। चुनौतीपूर्ण भूमिका उन्हें बहुत पसंद है। अच्छी फिल्मे बनाने और लोक कला मंच के कलाकारों को आगे बढ़ाने की तमन्ना रखती है। वे कहती है की मुझे एक्टिंग का शौक बचपन से ही रहा है जब भी में कोई फिल्म या सीरियल देखती थी तो उस जगह अपने आप को रखकर सोचती थी। कला खानदानी परंपरा है जिसे ममैं आगे बढ़ा रही हूँ।
सबसे पहले मुझे फिल्म डांढ़ में विलेन की भूमिका करने का मौका मिला था। उनके नाना स्वर्णदास साहू उनके आदर्श है। वे मशहूर नाटक चरणदास चोर के लेखक थे। वे कहती है की जब में कोई अभिनेत्री की भूमिका निभाती हूँ तो मुझे गर्व महसूस होता है के में अपने रोल को बखूबी से कर पा रही हूँ। जब उन्होंने अपना पहला स्टेज शो किआ तन उनकी माँ ने उन्हें घाघरा चुनरी भेंट के रूप में दी जिससे उनका मनोबल और उत्साह काफी बढ़ा।
Urvashi Sahu’s chhattisgarhi Superhits Movies –