This video is based on the recitation of the Bharthari epic by the Chhattisgarhi artist Rekha Jalkshatri, who began performing the epic at the age of twelve, and has been performing this epic for over forty years, receiving accolades and recognition. An interview with the artist draws out the significance of this tale based on […]
star Archives:
Biography
Name – Rekha Jalkshtri
Profession – Singer Bharthari (Lokrang Kalakar)
Date of Birth – 14 June 1956
Lives – Mandhar, Raipur
From – Chhattisgarh.
Language – Chhattisgarhi .
जीवन परिचय –
रेखा जी कहती है , ” में एक गरीब परिवार की बेटी हूँ और मैंने 10 वर्ष की आयु से गीत गाने की शुरूआत की। मुझे प्रेरणा मेरे दादाजी स्व महेत्तर प्रसाद बैद्य से मिला जो की लोक गाथा के बहुत बड़े गायक थे। जैसे राजा भरतरी का महाभारत का आल्हा उदल का और कई विधा लोक गाथा को गाया करता था। मेरे दादाजी की इच्छा अनुसार मैं इस गाथा को आगे बढ़ा रही हूँ और जीवन भर बढ़ाते रहूंगी। यह गाथा गढ़ उज्जैन की है। लेकिन छस्तीसगढ़ की माटी में रचे बसे हैं इसलिए यहाँ सरलता से अपनी गाथा प्रस्तुत करती हूँ। ”
उनके जीवन में बहुत से कष्ट आए लेकिन उन्होंने कभी गीत संगीत गाना नहीं छोड़ा।
रेखा देवी जलक्षत्रीय जी आगे कहती है की , “आकाशवाणी के मान पद्मा लोचन जायसवाल जी और स्व. श्री केसरी बाजपाई जी ने हमें खैरागढ़ विश्वविद्यालय की पहचान करवाई। छस्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद सांस्कृतिक विभाग ने हमें साल भर में चार पांच प्रोग्राम दिए।
पुरस्कार –
- रेखा देवी जलक्षत्रीय जी को उदयपुर में पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गाँधी जी के द्वारा पुरुस्कार प्राप्त है।
- रेखा देवी जलक्षत्रीय जी को पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा से पुरुस्कार प्राप्त हुआ है।
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmIn