रायपुर। छत्तीसगढ़ के जाने-माने सिने कलाकार, निर्माता-निर्देशक श्री क्षमा निधि मिश्रा जी का आकस्मिक निधन शनिवार प्रात: 8:00 हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा निज निवास गीतांजलि नगर से दोपहर 2:00 बजे महादेव घाट को प्रस्थान करेगी।
star Archives:
गायन से अपना कला जीवन शुरु करने वाले क्षमानिधी मिश्रा का पहला आडियो कैसेट रसगुल्ला वीनस कंपनी मुम्बई ने जारी कया जो सुपर हिट रहा। इसके बाद नोनी बेंदरी, फिर टी सीरीज ने लेल गोली और टिप्स ने मोहनी । प्रतिष्ठित कंपनियों से निकले ऑडियो कैसेट में श्री मिश्रा ने मृदुला आयरे , स्वाती देशासाउंडर, अया चंद्राकर, जयंती महापात्र जैसी गायिकाओं को ब्रेक दिया। उनके पोटली में गाया, उससे होकी विज्ञान के मंगल की भी लोकप्रिय है और कई विज्ञापन में होती है। मिश्रा ने मुम्बई में आमिर खान फेम गजनी, अक्षय कुमार फेम वेलकम, अजय देवगन फेम बोल, और ये मेरा इंडिया दिल्ली मित्रा फिल्म में अभिनय के साथ ही बजाज दिल, मयूर प्लाई के विज्ञापन से लोकप्रियता हासिल की। पहली रंगीन छतीसगढ़ी फिल्म पोर उदय भुईया के साथ ही मयारू भीजी, मया देदे मयारू, माया देदे मयारू , माया के घरोंदा , मोर संग चल मितवा ,बांधना , महू दीवाना ताहू दीवानी , टोला ले जाहु उडारिया , हीरो नं वन मोर दुलरवा के वे निर्देशक भी थे। फिल्म मोर डौकी के बिहाव का निर्माण-निर्देशन के साथ इस फिल्म में गीतकार-गायक-कहानीकार -अभिनेता भी वे ही ह। जिसे बाद में कुछ संशोधन के साथ ऑटो भांटो के नाम से फिर रिलीज़ किआ , यह भी एक रिकॉर्ड है। छत्तीसगढ़ी फिल्मो से एल्बम का जब दौर शुरू हुआ तोह उन्होंने संगी के माया , मेड इन जापान और ऐ ददा रे सुपरहिट गीत दिए। श्री मिश्रा कहते है की छत्तीसगढ़ी वीडियो एल्बम ने छत्तीसगढ़ी फिल्मो को तकनीकी रूप से मज़बूत किआ है लेकिन गीत – संगीत के पक्ष में आज भी दारुण स्थिति है। छत्तीसगढ़ी गीतों में मेहनत की ज़रूरत है। गायक – गायिकाओं को और ज्यादा साधना करना होगा क्योकि ये दौरा बेहतर से बेहतर करने का है।
Kshamanidhi Mishra Acted by this Chhattisgarhi Film –