Baras Ge
star Archives:
छालीवुड अभिनेता धनंजय जायसवाल ने मोहित साहू की फिल्म “लव दीवाना” में बतौर सह निर्देशक काम किया है. वे कहते हैं की फिल्म निर्माण की बारीकियों को समझने का यह अच्छा अवसर था। ‘लव दीवाना’ 8 नवंबर को रुपहले परदे पर प्रदर्शित होने जा रही है। धनंजय ने बताया- मेरा सफर ड्रामा आर्टिस्ट के रूप में शुरु हुआ। मैंने बहुत से नाटक किये। ‘टूरा चायवाला’, ‘छत्तीसगढ़ के हैंडसम’ और ‘डेढ़ होशियार’ फिल्मों में अभिनय किया है। छत्तीसगढ़ी में वेब सीरीज़ की। हिंदी और नागपुरी एल्बम किए हैं। शार्ट फिल्म भी की है। अभी मुझे ‘लव दीवाना’ के प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार है। यह एक पारिवारिक फिल्म है। यू ट्यूब पर इस फिल्म के ट्रेलर और गानों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना ज़बरदस्त काम हुआ है। फिल्म की शूटिंग बेहतरीन लोकेशनों में हुई है।
छालीवुड फिल्मों में अभिनय किया है।