CGFilm – छत्तीसगढ़ी फिल्मों की जबरदस्त कामयाबी और एक के बाद एक आ रही लगातार फिल्मों से प्रभावित होकर भोजपुरी फिल्म कलाकारों के बाद अब दक्षिण भारतीय फिल्म के कलाकार भी इस ओर मुड़ रहे हैं। इस मामले में मिले जानकारी के अनुसार दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अदाकारा एल्सा घोष जल्द ही छत्तीसगढ़ी फिल्मों में दिखाई देने वाली है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन खत्म होते ही उनके छत्तीसगढ़ी फिल्मों के बारे में घोषणा की जाएगी।
वहीं एल्सा घोष के बारे में आपको बता दें कि एल्सा की लॉकडाउन के बाद दो से तीन तेलगू फिल्म में बड़े परदे पर आने वाली है। और मशहूर अदाकारा एल्सा छत्तीसगढ़ी फिल्म मयारू गंगा, महु कुंवारा तहुँ कुंवारी और सॉरी लव यु जान जैसी फिल्मो में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी है | और इसके साथ ही जल्द ही एल्सा हिन्दी फिल्मों में अपने अभिनय के जलवे बिखेरेंगी। इस बारे में बताया जा रहा है कि ओम शिव साई फिल्म्स (बिलासपुर) के बैनर तले बनने वाली हिन्दी फिल्म दंडयात्रा में दिखाई देंगी। इस फिल्म की अधिकृत घोषणा लॉकडाउन समाप्त होने के बाद की जाएगी, ऐसी संभावना जताई जा रही है। वैसे इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि इस फिल्म को जेठू साहू बनाएंगे और इसके डायरेक्टर होंगे विवेक।

Telgu Actress – elsa Ghos 
Cg Film Actress – Elsa Ghos 
Elsa Ghos 
telgu Film Poster – Krishana Rao Super Market
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
